Natu Foundation organized heritage walk in Mandu with renowned architects of the country. The famous monuments of Mandu such asJahaz Mahal, Hoshang Shah’s Tomb, Roopmati Pavilion etc., were explored by the group. India’s renowned architect Ar. Sanjay Kanvinde(Delhi) addressed the team of Natu foundation and also educated group about indo Islamic architecture of Mandu.

Chennai’s renowned architect Ar. Prasad N Yadav conversed with Natu Foundation team to initiate cleanliness campaign in Mandu, and also to avail audio systems in the monuments to facilitate tourists.

Ar. Udayan Natu, being the founder of Natu foundation, has discussed to set a committee meeting regarding the same.


नातूफाउंडेशन द्वारा माण्डू में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट सम्मिलित थे।हेरिटेजवॉक में उन्होंने जहाजमहल, होशंग शाह के मकबरा, रूपमती महल एवं अन्य प्रसिद्ध स्थानों को भेट दी।देश के वरिष्ठ आर्किटेक्ट श्री संजय कानविंदे (दिल्ली) नेनातूफाउंडेशन के सदस्य दल को संबोधित किया एवं उन्हे ईंडो-ईस्लामिक आर्किटेक्टचर से भी अवगत कराया।

चैन्नई के नामी आर्किटेक्ट श्री प्रसाद यादव ने नातूफाउंडेशन के साथ विचार विमर्श किया कि कैसे माण्डू में स्वच्छता अभियान विकसित किया जाए, एवं पर्यटकों की सुविधा के लिये ऑडियो सिस्टम द्वारा धरोंहरों की जानकारी दी जाए।

नातूफाउंडेशन के संस्थापक आर्किटेक्ट श्री उदयन नातू दोनों ही पहलूओं पर विचार विमर्श करने हेतू जल्द ही एक संगोष्ठी आयोजित करने जा रहे है।

No Comments

Leave a Comment