Expedition of Sculpture found near Royal Complex, Mandu

नातू फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने पुरातत्व विभाग द्वारा करी गयी खुदाई में खोजी गयी अनुमानित १२ वी शताब्दी से पूर्व की मूर्ति का परीक्षण किया। नातू फ़ाउंडेशन कि संसथापक आर्किटेक्ट श्री उदयन नातू एवं दिल्ली के वरिष्ठ आर्किटेक्ट श्री संजय कनविंदे जी ने अपने विचार विमाक्ष किए। अलंकरण में श्रिंगरित केश रचना में होकर चतुर भुज मूर्ति पद्मासन में नहर वाहन चीनन से सुशोभित है। यह मूर्ति से यह ज्ञात होता है की शाही परिसर का विस्तार पश्चिम दिशा में भी रहा होगा।

No Comments

Leave a Comment